जानियें पशुओं की हड्डी टूटने का इलाज – Treatment of Fractures in Animals

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

किसान भाइयों पशुओं की हड्डी टूटने का इलाज के लिए आपको घबराने की जरुरत नहीं है जिस तरह मनुष्यों में हड्डी टूटने का इलाज है उसी तरह पशुओं में हड्डी टूटने का इलाज काफी आसान है।

फर्क बस इतना है की पशुओं का वजन ज्यादा होने की बजह से हम किसान बाइयो को उसका देखभाल करने में ज्यादा मेहनत लगता है।

पशुओं में टूटी हुई हड्डियों का इलाज
facebook image

पशुओं में हड्डी टूटने का कारण व लक्षण

किसान भाइयो पशुओं में हड्डी टूटने का कई कारण होते है, जैसे पशुओं के आपस में लड़ाई होने से, पशुओं के तेज भागने से पैर किसी उच्च-नीच गढ़े में पर जाने से, किसी गाड़ी से धक्का लगने से, बैठे हुए पशुओं या बछड़े पर दूसरे वयस्क पशुओं के पैर रख देने से उसका हड्डी टूट जाता है।

हड्डी टूटना (Fracture) – शरीर की किसी भी हड्डी के टूटने को फ्रैक्चर कहते हैं। पशुओं में फ्रैक्चर दो प्रकार का होता है

(i) साधारण फ्रैक्चर (Simple Fracture ) – यदि हड्डी टूटने के बाद त्वचा का कोई भाग कटा फटा न हो अथवा टूटी हुई हड्डी का कोई भाग त्वचा के बाहर न निकले तो उसे साधारण फ्रैक्चर कहते हैं।

(ii) असाधारण फ्रैक्चर (Compound Fracture) – जब टूटी हुई हड्डी त्वचा को फाड़ कर बाहर निकल आती है तब उसे असाधारण फ्रैक्चर कहते हैं।

पशुओं की हड्डी टूटने का इलाज

प्राथमिक पशु चिकित्सा

01. पशु को सामान्य स्थिति में लिटाकर टूटे हुए अंग (पैर) को सामान्य स्थिति में रखकर टूटे हुए स्थान का ज्ञान हाथ से कर लें। हड्डी को ठीक जगह पर बैठाने की कोशिश करें। हड्डी खट्ट की आवाज से अपनी जगह पर चली जाएगी। तब बास की पतली पट्टी में रुई लपेटकर टूटी जगह पर कस कर बांध देना चाहिए तथा पशु चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए।

02. पशुओं में हड्डी टूटने का घरेलू देसी इलाज

1 – अस्थीसंहार ( हडजोड ) -100 ग्राम

2 – मासी बूटी – 100 ग्राम

3 – जोड़तोड़ ( सुमनलता ) -100 ग्राम

4 – देशी अश्वगन्धा मूल चूर्ण – 100 ग्राम

5 – सहजन की पत्तीचूर्ण – 100 ग्राम

6 – अतिबला की पत्तीचूर्ण – 100 ग्राम

7 – कागतुण्डी पंचांग चुर्ण – 100 ग्राम

8 – ढाक कणी – 100 ग्राम

इन सभी औषधियों का चुर्ण करके आपस मे मिला लेना चाहिए। और पशु को पाँच चम्मच खुराक प्रतिदिन गाय का घी १०० ग्राम व एक किलो गाय का दूध मे मिलाकर नाल द्वारा एक खुराक प्रतिदिन देने से कैसी भी टूटी हड्डी हो अवश्य जूड जायेगी ।

पैर की हड्डी को खींचकर बाँस की फट्टियां बाधने के बाद ही यह दवा की पहली खुराक दे वरना हड्डी जैसी स्थिति मे है वैसे ही जूड जायेगी यह पहली खुराक मे एक गाँठ व दूसरी खुराक मे दुसरी व तीसरी खुराक मे तीसरी गाँठ मार देती है । पशुओं को ५-६ दिन देनी पडती है। और यदि इनमें से कोई एक या दो दवा नही भी मिले तो भी यह फ़ार्मुला कारगर काम करता है।

03. पशुओं में टूटी हुई हड्डियों की दवा

पशुओं में हड्डी टूटने का इलाज के लिए एलोपैथिक दवा

१. एंटीबायोटिक इंजेक्शन

२. दर्द निवारक इंजेक्शन

३. कैल्शियम इंजेक्शन या सप्लीमेंट

ये सब इंजेक्शन और दवा आप अपने अनुसार किसी भी कंपनी और साल्ट का दे सकते है। ये पशुओं की हड्डी टूटने की दवा कम से कम तीन-चार दिनों तक जरूर दे। लेकिन वेटरनरी डॉक्टर का सलाह जरूर ले.

पहले ये पढ़ें

पशुओं में घाव का इलाज

पशुओं में फोड़ा-फुन्सी का इलाज

पशुओं में खून बहने का इलाज

पशुओं में जलन का इलाज

पशुओं में कन्धा आने का इलाज

पशुओं में चोट-मोच का इलाज

5/5 - (1 vote)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Most Popular