पशुओं में खून बहने का इलाज- Treatment of bleeding or Haemorrhage in animals

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पशुओं में खून बहने का इलाज– खून बहना (Bleeding or Haemorrhage) पशुओ में कई कारण हो सकते है जैसे दस्त में गोबर के साथ, एंथ्रेक्स में नाक से, नकसीर में नाक से, लहू मूत्र(Red water) में पेशाब के साथ। पर आज हम अपको कटे-फटे या घाव से बहरहे खून का उपाय बताने वाले है।

पशुओं में खून बहने का इलाज

पशुओं में खून बहने का कारण व लक्षण

खून बहना ( Bleeding or Haemorrhage शरीर का कोई भाग कट-फट जाता है अथवा उस पर जीवाणुओं या परजीवियों का आक्रम होता है तो शिरा और धमनी के ऊपर इसका असर होता है और बाहर अथवा भीतर से र बहने लगता है। खून अधिक निकलने पर शरीर में इसकी कमी हो जाती है तथा पशु कमजोर हो जाता है। अधिक रक्त निकलने पर पशु मर भी सकता है।

पशुओं में खून बहने का इलाज

प्राथमिक पशु चिकित्सा

(i) यदि रक्त का बहना थोड़ी जगह के कटने या फटने से हो तो ऐसी हालत में उस पर ठंडा पानी या बर्फ रखना चाहिए। यदि खून अधिक बह रहा है तो रक्त बहने के स्थान के ऊपर यदि बाँधने की जगह तो रस्सी से बाँध देना चाहिए या लोहा गर्म कर उसे दाग देना चाहिए। इससे खून बहना बन्द हो जाएगा।

(ii) घाव पर टिचर बेन्जोइन या फिटकरी का 5% घोल लगाना चाहिए ।

(iii) प्रचुर मात्रा में रक्त निकलने पर नमक 25-30 ग्राम पीने के पानी मे दिया जा सकता है।

(iv) एन्टीबायोटिक औषधियाँ भी दी जा सकती है। ( डॉक्टर की सलाह पर)

(v) रक्त रोधक औषधियों का इन्जेक्शन भी खून रोकने को दे सकते हैं।

पशुओं में खून बहने को रोकने के लिए किसी एक Antibiotic के साथ Zakshot injection या Mbloc injection दवा दे सकते है। (डॉक्टर की सलाह पर)

पहले ये पढ़े

zakshot injection

mbloc injection

dicrysticin injection veterinary

5/5 - (1 vote)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Most Popular