जानिए पशुओं में कन्धा आने का इलाज – Yoke Gall treatment in animals

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पशुओं में कन्धा आने का इलाज – कन्धा आना (Yoke Gall) यानि पशुओं के गर्दन या कन्धे पर सूजन आना या पशुओं के गर्दन या कन्धे पर गांठ आना यह रोग खासकर काम करने वाले पशुओं के गर्दन या कन्धे पर होता है। इसे गर्दन या कन्धे का घाव कहा जाता है।

पशुओं में कंधा आने का इलाज

पशुओं में कन्धा आने का कारण व लक्षण

पशुओं के गर्दन या कन्धे पर सूजन आना या पशुओं के गर्दन या कन्धे पर गांठ आना- यह रोग खासकर काम करने वाले पशुओं के गर्दन या कन्धे पर होता है। इसे गर्दन या कन्धे का घाव कहा जाता है।

इस रोग का कारण जुए द्वारा गर्दन पर दबाव से सूजन आना होता है। गर्दन मोड़ने व झुकाने पर पशुओं के गर्दन या कन्धे पर दर्द होता है। यदि इसका उपचार न किया गया तो बाद मे काफी कड़ी हो जाती है तथा सूजन व घाव का रूप ले लेती है।

पशुओं में कन्धा आने का इलाज

पशुओं के गर्दन या कन्धे पर सूजन या गांठ आने का प्राथमिक पशु चिकित्सा

(i) प्रभावित भाग की सिकाई करनी चाहिए तथा पशु से काम लेना तुरन्त बन्द कर देना चाहिए ।

(ii) यदि सूजन कड़ा हो गया है तो आयोडेक्स या आयोडीन मलहम लगाकर धीरे-धीरे देर तक मलना चाहिए। यदि इससे लाभ न हो तो घाव पर लाल मलहम (रैड मरकरी) लगाइये इससे घाव मे पीव बन जाती है जिसे चीर फाड़कर एवं साफ कर घाव का उपचार करना चाहिए।

उक्त कन्धे के निचले हिस्से पर जहाँ से कन्धा शरीर से जुड़ा है एक नए ब्लेड से चीरा लगाने वाले स्थान को स्प्रिंट से अच्छी तरह साफ करके लम्बवत् लगभग 1″ लम्बा चीरा लगाकर अन्दर भरे हुए मवाद को दबा दबा कर बाहर निकाल देते हैं।

इसके पश्चात् पट्टी का रोल लेकर उसे अच्छी तरह टिंचर आयोडीन अथवा बीटाडीन के घोल में भिगोकर चिमटी की मदद से चीरा लगाए स्थान से अन्दर भरते जाते हैं तथा अन्तिम सिरा लगभग 1 इन्च बाहर छोड़ देते हैं। इस पट्टी को घाव सूखने तक प्रत्येक 24 घन्टे पर बदलते रहना चाहिए।

(iii) यदि पशु से काम लेने के एक-दो दिन पहले से या काम के शुरू के कुछ दिनों में गर्दन पर अमोनिया लिनीमेंनट (कपूर एक भाग और अलसी का तेल 4 भाग मिलाकर) लगाया जाय तो सूजन या घाव नहीं होने पाता है । पशु को इन्जेक्शन द्वारा एन्टीबायोटिक औषधियाँ तथा पीडाहारी औषधियाँ 5 दिनों दें।

पहले ये पढ़े

5/5 - (1 vote)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Most Popular