जानियें पशुओं के टूटे हुए सींग का इलाज – Treatment of Cattle Broken Horn

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पशुपालक भाइयों पशुओं के टूटे हुए सींग का इलाज के लिए आपको घबराने की जरुरत नहीं है। क्योकि हम आपको निचे टूटे हुए सींग के लिए कुछ साधन बतायेंगे जिसको अपना कर आप अपने मवेशियों का कम समय में ठीक कर सकते है।

पशुओं के टूटे हुए सींग का इलाज
fb image

पशुओं के टूटे हुए सींग का कारण व लक्षण

पशुपालक भाइयों पशुओं के सींग टूटने का कई कारण होते हैं। जैसे की पशुओं के सींग का कैंसर, गाय भैंस को आपस में लड़ने से, धक्का लगने, गिरने से और खुजली करते वक्त किसी वस्तु में फस जाने से पशुओं के सींग टूट जाते हैं या उनके ऊपर का अस्थि भाग ( खोली) निकल जाती है। सींग टूट जाने पर काफी खून बहने लगता है।

पशुओं के टूटे हुए सींग का इलाज

प्राथमिक पशु चिकित्सा –

(i) यदि सींग बिना टूटे हुए उसका ऊपरी भाग निकल जाय तो निकले हुए भाग को उसके स्थान पर बैठाकर पट्टी बांध देना चाहिए।

(ii) यदि सींग से खून बह रहा हो तो उसे साफ रूई से सफाई कर उस पर टिंचर बॅन्जोइन लगा देना चाहिए तथा साफ कपड़े या पट्टी को टिचर बेन्जीन में भिगोकर घाव के ऊपर रखकर साफ कपड़े से पट्टी बाँध देना चाहिए, सींग पर पानी नहीं परना चाहिए।

यदि पट्टी कुछ दिनों में सूख जाती है तो उसे खोलें नहीं। एक डेढ़ माह बाद घाव स्वतः ठीक हो जाता है तथा पट्टी ढीली होकर आसानी से निकल आती है। यदि घाव पर पट्टी सूखती नहीं है तो उसे धीरे-धीरे तेल में भिगोते हुए खोलकर पुनः घाव साफ करें तथा घाव की दवा ( ड्रेसिंग आयल) प्रतिदिन लगायें तथा पशुचिकित्सक की सलाह लें।

पशुओं के टूटे हुए सींग का दवा

ऊपर बताई गई सभी काम करने के बाद पशुओं के टूटे हुए सींग का घाव को जल्द सूखने के लिए आप

  • Topicure spray से नियमित स्प्रे करे
  • Antibiotics injection – Dicrysticin-DS Penicillin का इंजेक्शन कम से कम तीन से चार दिनों तक जरूर दे। Bodyweght के अनुसार
  • दर्द निवारक इंजेक्शन – Melonex या दूसरा कोई

पहले ये पढ़े

पशुओं में घाव का इलाज

पशुओं में फोड़ा-फुन्सी का इलाज

पशुओं में खून बहने का इलाज

पशुओं में जलन का इलाज

पशुओं में कन्धा आने का इलाज

पशुओं में चोट-मोच का इलाज

पशुओं में टूटी हुई हड्डियों का इलाज

5/5 - (1 vote)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Most Popular