जानियें गाय भैंस की आँखों के रोग का इलाज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गाय भैंस की आंखों के रोग कई प्रकार के होते हैं और कई कारणों से होते हैं, जैसे कि आंख में चोट लगना, आंख से पानी आना, आंख की लाली, आंख सफेद या मारा आना, भैंस की आंखों में आंसू आना, भैंस की आंख में कीचड़ आना, गाय की आंख में पानी आना जैसी समस्या होती है।

भैंस की आंखों में आंसू आना

गाय भैंस की आँखों के रोग होने का कारण

  1. आँख में चोट लगाना (Wound of Eyes)- आँख में चोट लगने से आँख से पानी आने लगता है और आँख में लाली आ जाता है।
  2. आँखों में बहरी वस्तु का पर जाना (भैंस की आंख में कीचड़ आने का कारण)- जैसे धूल,बालू,कुटी-भूसा, कचरा
  3. पशुओं में जीवाणु विषाणु फफूंद के संक्रमण से
  4. पशुओं में मक्खियां, कीड़े या जू-चिचड़ के होने या काटने से
  5. पशुओं के आंख में एलर्जी

गाय भैंस की आँखों के रोग का लक्षण

  1. आंख की लाली, आंख सफेद या मारा आना
  2. भैंस की आंखों में आंसू आना
  3. भैंस की आंख में कीचड़ आना
  4. गाय की आंख में पानी आना
गाय की आंख में पानी आना

गाय भैंस की आँखों के रोग का इलाज

भैंस की आंख का इलाज, भैंस की आंखों में आंसू आना, भैंस की आंख में कीचड़ आना, गाय की आंख में पानी आना, बकरी की आंख का इलाज

प्राथमिक पशु चिकित्सा –

(i) चोट लगने पर तथा पानी आने पर बोरिक एसिड एक भाग और विशुद्ध जल 100 भाग मिलाकर आँख को धोए तथा आँख पर मलहम लगायें।

(ii) आँख की लाली में सिल्वर नाइट्रेट का 2 % घोल, 2 से 4 बूंद दिन में 3 बार डालें।

(iii) आँख की सफेदी में बोरिक एसिड और केलोमल बराबर लेकर चुटकी से 2-3 बार आँख में डालें।

(iv) आँख का मलहम जैसे सिप्रोफ्लोक्सासिन आयन्टमेंन्ट लगायें। आँख की ड्राप्स सिप्रोफ्लोक्सासिन आई ड्राप्स आँख में डालना चाहिए। एलर्जी रोगों में बेटनीसोल आई ड्राप्स, डेकाड्रॉन आई ड्रॉप्स, डेक्साकेन आई ड्राप्स तथा डेक्सोना आई ड्राप्स में से कोई भी एक ड्राप का प्रयोग करना चाहिए ।

पहले ये पढ़े

पशुओं में घाव का इलाज

पशुओं में फोड़ा-फुन्सी का इलाज

पशुओं में खून बहने का इलाज

पशुओं में जलन का इलाज

पशुओं में कन्धा आने का इलाज

पशुओं में चोट-मोच का इलाज

पशुओं में टूटी हुई हड्डियों का इलाज

पशुओं के टूटे हुए सींग का इलाज

5/5 - (1 vote)

1 COMMENT

  1. भैंस की आंख में खिचड़ा आ रहा है 2 साल से दवाई करके परेशान है कोई आराम नहीं मिल रहा अभी प्रेग्नेंट है भैंस 8 मंत् कृपया हमें कोई इलाज बताएं जिससे
    मेरी भैंस को फायदा मिले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Most Popular