जानिए पशुओं में चोट-मोच का इलाज – Bruises or sprains Treatment in Animals

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पशुओं में चोट-मोच का इलाज – चोट-मोच (Bruises or Sprain) पशुओं के पैरों में बाहरी चोट लगने से, पैर फिसलने, गिर पड़ने आदि कारणों से पशुओं की टाँगों और पुट्ठों में सूजन और दर्द हो जाता है और पशु लगड़ाने लगता है।

पशुओं में चोट-मोच का कारण व लक्षण

पशुओं में चोट-मोच का मुख्य कारण किसी गाड़ी से टकर लगने से, पशुओं को आपस में लड़ने से, पशु के उच्च-नीच जगह से पैर खिसक जाने से, पशु के गिर पर जाने से उसके टॉँगों और पुट्ठों जैसी जगहों पर चोट और मोच आ जाने की बजह से सूजन और दर्द होने लगता है। पशुओं को बहुत कस्ट होता है। पशु लगड़ाने लगता है।

पशुओं में चोट-मोच का इलाज

पशु के पैर में मोच आने पर, गाय को चोट लगने पर, और गाय के पैर में सूजन का इलाज करते वक्त इनके प्रति कुछ बातो का ध्यान दे.

प्राथमिक पशु चिकित्सा

(i) रोगी पशु से काम लेना बन्द कर देना चाहिए ।

(ii) सूजे हुए भाग पर आयोडीन मलहम या आयोडेक्स या अमोनिया लिनीमेंन्ट आदि से मालिश करनी चाहिए ।

(iii) यदि रोग पुराना हो गया तो रेड मरकरी मलहम लगाना चाहिए। इसके लगाने से शुरू में रोग

बढ़ता है तथा धीरे-धीरे अच्छा हो जाता है।

(iv) एन्टीबाइटिक दवाओं का प्रयोग करना चाहिए। (डॉक्टर की सलाह पर )

पहले ये पढ़े

FAQ

Q1. पशु के पैर में मोच आने पर क्या करें?

Ans. रोगी पशु से काम लेना बन्द कर देना चाहिए । सूजे हुए भाग पर आयोडीन मलहम या आयोडेक्स या अमोनिया लिनीमेंन्ट आदि से मालिश करनी चाहिए ।

Q2. गाय के पैर में सूजन का इलाज कैसे करते हैं?

Ans. सूजे हुए भाग पर आयोडीन मलहम या आयोडेक्स या अमोनिया लिनीमेंन्ट आदि से मालिश करनी चाहिए । यदि रोग पुराना हो गया तो रेड मरकरी मलहम लगाना चाहिए। इसके लगाने से शुरू में रोग बढ़ता है तथा धीरे-धीरे अच्छा हो जाता है।

Q3. गाय को चोट लगने पर क्या करें?

Ans. रोगी पशु से काम लेना बन्द कर देना चाहिए । सूजे हुए भाग पर आयोडीन मलहम या आयोडेक्स या अमोनिया लिनीमेंन्ट आदि से मालिश करनी चाहिए ।

Q4. भैंस के पैर में सूजन की दवा

Ans. सूजे हुए भाग पर आयोडीन मलहम या आयोडेक्स या अमोनिया लिनीमेंन्ट आदि से मालिश करनी चाहिए । यदि रोग पुराना हो गया तो रेड मरकरी मलहम लगाना चाहिए। इसके लगाने से शुरू में रोग बढ़ता है तथा धीरे-धीरे अच्छा हो जाता है।

5/5 - (1 vote)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Most Popular