Veterinary course: #03 बीमार पशु के लक्षण जाने

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
बीमार पशु के लक्षण

veterinary course, veterinary course online, veterinary course online free, veterinary course online hindi

किसी पशु का इलाज करने के लिए किसी भी Veterinarian को सबसे पहले बीमारी का लक्षण पता रहना चाहिए।

किसी भी बीमारी का लक्षण पता करने के लिए हमें स्वस्थ पशुओ और बीमार पशुओ में क्या अंतर होता है, ये पता रहना चाहिए कि स्वस्थ पशुओ के क्या लक्षण है, और पशु जब बीमार होता है तो उसके लक्षण में क्या बदलाब होता है.

प्राथमिक पशु चिकित्सा कोर्स में हम आज बीमार पशु के लक्षण जानेंगे, ताकि पशु में उत्पन होने वाली बीमारी का पता लगाया जा सकें। क्योकि बीमारी उत्पन होने से पशुओ में भिन्न-भिन्न प्रकार के समस्या उत्पन होते है।

बीमार पशु के लक्षण

बीमार पशु के निम्नलिखित लक्षण होते हैं

  • बीमार पशु चारा-पानी अनियमित रूप से खाते-पीते हैं या खाना-पीना छोड़ देते हैं या कम कर देते हैं।
  • बीमार पशु सुस्त एवं उदास दिखाई देते हैं।
  • बीमार पशु के कान लटक जाते हैं।
  • नाक का ऊपरी भाग(Muzzle) खुश्क हो जाता है।
  • पशु इधर-उधर हिलना-डुलना बन्द कर देते हैं।
  • उनकी पलक आधी खुली रहती है तथा उनसे पानी बहता रहता है।
  • गोबर कभी सख्त और कभी पतला आता है।
  • शरीर का तापमान, नाड़ी और सॉस क्रिया सामान्य से बढ़ या घट जाती है।
  • खाल कड़ी हो जाती है तथा बाल खुश्क और खड़े होते हैं।
  • मुँह और नाक से लार टपकती है।
  • दूध देने वाले पशु दूध समय पर नहीं देते और दूध की मात्रा भी कम हो जाती है।
  • सॉस से बदबू आती है।
  • सॉस लेने में कठिनाई होती है।
  • बीमार पशु अपने बच्चे या मालिक की तरफ से ध्यान हटा लेते हैं।
  • वे दूध भी ठीक तरह से दुहने नहीं देते, लात मारते हैं या उछल जाते हैं।
  • चलते समय ऐसे पशु दूसरे पशुओं से पीछे रहते हैं ।
  • पेशाब अधिक और बदरंग हो जाता है।

स्वस्थ पशु में बीमार होने के कई कारण हो सकते हैं। कभी-कभी बीमार पशु द्वारा स्वस्थ पशु को भी बीमारी लग जाती है, ऐसी बीमारी छूत की बीमारी कही जाती है।

कई बार पशु को बीमारी लगने के बावजूद, पशु की रोग-प्रतिकार शक्ति के कारण रोग के लक्षण दिखाई देते नहीं है या तो थोड़ी सी बीमारी के बाद वे ठीक हो जाते हैं। गोबर, पेशाब, लार या उच्छ्वास द्वारा बीमारी फैलती है।

ऐसे पशु जो कि स्वस्थ नजर आते हैं, परन्तु अन्दर से रोगग्रस्त होते हैं, बीमारी के वाहक होते हैं।

पशुओ में होने वाला कुछ सामान्य परिवर्तन

  • कभी-कभी मौसम परिवर्तन की बजह से पशु तनाव में आ जाता है और खाना-पीना कम कर देता है
  • कभी-कभी ज्यादा गर्मी की बजह से पशु तनाव में आ जाता है। और खाना-पीना कम कर देता है
  • अचानक चारा-दाना बदल देने से पशु का गोबर ज्यादा सख्त या ज्यादा पतला करने लगता है या चारा दाना खाना कम कर देता है।
  • कभी-कभी जगह(स्थान) बदलने की बजह से पशु तनाव में आ जाता है और खाना-पीना कम कर देता है।

Read it

5/5 - (1 vote)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Most Popular