Pashu me pet Dard : पशुओं में पेट दर्द का 3 देसी घरेलू इलाज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप भी परेशान हैं अपने पशुओं में पेट दर्द से तो आप बिल्कुल सही जगह आए हो, मैं आपके गाय भैंस और बकरी में पेट दर्द का कारण लक्षण और आसानी से आपने घर या पंसारी की दुकान पर मिलने वाले वस्तु से इलाज कर सको, ऐसे तीन उपाय आपको बताने वाला हूं, जिससे आप अपने पशुओं में पेट दर्द का इलाज कर सको।

पेट दर्द का कारण

पशु में पेट दर्द होने का कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि

  • पशु को दस्त हो रही हो ।
  • पेट में गैस बन रहा हो ।
  • एका-एक अपने उसका चार या फीड बदल दिया हो ।
  • पशु को टाइम-टाइम पर डिवर्मिंग न करने की वजह से worms की मात्रा ज्यादा हो गया हो, जिससे पेट में दर्द हो रहा हो ।
  • पशु को कब्ज हो गया हो जिससे पेट में दर्द पेट दर्द हो । या
  • पशु ज्यादा मात्रा में साबूत गेहूं, मक्का, बाजारा, धान इत्यादि खा लिया हो जिससे पेट में दर्द हो रहा हो ।

घरेलू देसी इलाज

पशु को अगर ज्यादा पेट दर्द है पशु ज्यादा बेचैन है तो आप अपने नजदीकी वेटरनरी डॉक्टर को बुलाकर अपने पशु का इलाज समय से करवायें।

पशु को पेट दर्द है लेकिन ज्यादा बेचैन नहीं है या डॉक्टर के आने तक अपने पशु को कुछ ये घरेलू देसी इलाज करें, जिससे आपके पशु को बहुत ज्यादा राहत मिलेगा ।

सबसे पहले आप अपने पशुओं को नजदीकी मेडिकल स्टोरसे स्टोर से 2 Bolu, PAN-OFF BOLUS ले कर दे।

pan off bolus

उसके बाद यह तीन घरेलू देसी इलाज में से एक विधि को एक-एक घंटे पर दोहराए जब तक पशु को दर्द से राहत न मिल जाए

विधि 1. मीठा तेल 200 ml + काली मिर्च 50 ग्राम पीसकर और 50 ग्राम खाने का सौडा + दो नींबू को निचोड़कर सभी को एक साथ मिलाकर पिलाएं ।

विधि 2. जीरा 10 ग्राम + हींग 10 ग्राम + भांग 10 ग्राम सभी को पीसकर 1 लीटर पानी में मिलाकर रख ले और और दो से तीन बार पिलाएं ।

विधि 3. सौठ पाउडर 20 ग्राम + हींग 5 ग्राम को गुड 50 ग्राम में मिलाकर खिलाएं।

इन तीन विधि में से किसी एक विधि का उपयोग करें। यह जानकारी आपको अच्छी लगी है हो तो इसे शेयर जरूर करें।

pashu me pet dard
5/5 - (1 vote)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Most Popular