UREA Khad Vitran 2023: अगर आपको नहीं मिल रहा है यूरिया तो यहां ऑनलाइन अप्लाई करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UREA Khad Vitran 2023: भारत के हर एक राज्य में यूरिया का किलत चल रहा है उन्हीं बीच में यूरिया का कलाबाजारी भी काफी तेजी से पनपा है जो यूरिया ढाई सौ के आसपास मिलते थे वह 400 और 500 रुपए में कालाबाजारी किया जा रहा है और किसान मजबूरन उसे खरीद भी रहे हैं। इतना महंगा होने के बावजूद भी किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रहा है। 

यूरिया से प्रभावित राज्य

सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में बिहार  का सबसे बुरा हाल है। बिहार में मांग से अधिक आवंटन के बाद भी किसानों को नहीं मिल रही यूरिया।  ऐसा लग रहा है कि बिहार में यूरिया का कालाबाजारी चल रहा है।

बिहार के कुछ बड़े अधिकारी का कहना है कि मांग से अधिक यूरिया देने के बाद भी बिहार में किसान को यूरिया नहीं मिल रही है।

बिहार सरकार ने भारत सरकार से 4000 मीट्रिक टन यूरिया खाद की डिमांड की थी केंद्र सरकार से मांग से अधिक बिहार को 6800 मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराई इसके बावजूद जब बिहार के किसानों के लिए खाद नहीं मिल रहे हैं तो इसका मतलब बिहार में यूरिया का कलाबाजारी चल रहा है।

अन्य पढ़ें: 👉जानिए बकरे का वजन कैसे बढ़ाएं ?

अन्य पढ़ें: 👉जानिए बकरियों के लिए ब्रोटोन लिवर टॉनिक के फायदे और उपयोग

यूरिया का उपयोग

खेती को बेहतर बनाने के लिए यूरिया का उपयोग बहुत जरूरी है ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर तैयार करने में समय अधिक लगता है इसीलिए किसान नॉन ऑर्गेनिक यूरिया डीएपी पोटाश जैसे उर्वरक का अधिक उपयोग करते हैं।

यूरिया खाद का मूल्य (urea khad price)

पूरे प्रदेश में यूरिया की किल्लत के बीच में यूरिया की कालाबाजारी ₹400  से  ₹500 की कीमतों में की जा रही है वहीं पर सरकार ने यूरिया की कीमतों 45 KG के बोरा का कीमत ₹242 है और 50 KG वाले बोरो का कीमत ₹268 है। लेकिन यूरिया की किल्लत के बीच में यूरिया बेचने वाले दुकानदारों ने इसका रेट काफी चढ़ा बढ़ाकर बेच रहे हैं।

तो हम आप आम आदमी इसे उचित रेट में कैसे खरीद सकते हैं चलिए जानते

यूरिया खाद ऑनलाइन (Urea Khad online)

इन्हीं किल्लत के बीच में यूरिया की कालाबाजारी को रोकने के लिए सरकार और IFFCO  पहले से ही  यूरिया डीएपी पोटाश या अन्य कृषि से संबंधित सभी तरह के टूल्स या कृषि यंत्र और खाद इफको  अपनी खुद की वेबसाइट पर ऑनलाइन भेजता है।

डीएपी यूरिया ऑनलाइन खरीदने के लिए सबसे पहले आपको इफको की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां आपको अकाउंट क्रिएट करना होगा उसके बाद आप ऑनलाइन यूरिया खरीद सकते हैं।

Urea Khad online

Useful Important Link

Urea Khad onlineClick Here
Home pageVeterinaryfarm
Official WebsiteClick Here
Join TelegramClick Here

अन्य पढ़ें: 👉जानिए बकरे का वजन कैसे बढ़ाएं ?

अन्य पढ़ें: 👉जानिए बकरियों के लिए ब्रोटोन लिवर टॉनिक के फायदे और उपयोग

5/5 - (1 vote)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Most Popular