Goat Farming: बकरों के लिए भूसे की सानी इस तरह करो, 100% बकरे जरूर खाएंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Goat Farming एक अच्छा वेबसाय है। इसे कर के आप घर बैठे अच्छा मुनाफा कमा सकते है, लेकिन आपको बकरे या बकरी को अच्छी तरह नहीं रखना आता है तो आपको काफी नुकसान उठाना पर सकता है।

Goat Farming में बकरीयो के देख भाल कई तरीको से किया जाता है। बकरीयों को स्वस्थ रहने के लिए, आपको उनके पानी और खाने की आपूर्ति करनी होती है। इससे अधिक, आपको उनकी स्थान की साफ़़टाई और सुरक्षा बनाए रखनी होती है। उसका रहने का सही से ध्यान रखना, समय से पानी पिलाना उन्ही सब में से एक है ठण्ड के महीनो में चारा का प्रबंध करना,

ठण्ड के महीनो में चारे का प्रबन्थ न होने पर हमारे पास एक विकलब बचता है गेहूं के भूसे की सानी करके आपने बकरी और बकरे को खिलाना, पर भूसे के सानी बकरी और बकरा उतना मन से नहीं खा पता है। तो चलिए हम आपको बताते है भूसे की सानी कैसे बनाते है।

इसके लिए आपको स्टेप by स्टेप हम जैसा कहते है वैसे आपको करना है :

भूसे की तैयारी

सबसे पहले आपको साफ सुथरा भूसा लेना है। उस भूसे को अच्छी तरह छान ले ताकि उसमे उपलब्ध मिट्टी गर्दा जैसे महीन कण उसमे से निकल जाए।

भूसे साफ होने के बाद जितना बकरी और बकरे आप के पास हो उतना ही भूसा आपको किसी टब या टोकरी में लेना है।

सही मात्रा में पानी का उपयोग

भूसा किसी टोकरी में लेने के बाद आपको हल्का हल्का पानी से उस भूसे को मोहना है, उतना ही पानी का उपयोग करे ताकि भूसा में ज्यादा नमि न हो और भूसा भी गिला हो जाए। ड्राई ड्राई रहने देना है।

दाने का उपयोग

अच्छी तरह भूसे को ड्राई करने के बाद आपको उसमे हल्का सा नमक का उपयोग करना है। इससे बकरे को अच्छा स्वाद मिलता है और उसे पाचन करने में ज्यादा तकलीफ नहीं होती है और उसका पाचन सही रहता है और उसे अच्छी तरह प्यास लगता है और बकरी ठण्ड में भी पानी पीती है।

इन सब करने के बाद दाना के तौर पर आप चोकर, गेहू के आटे से बचा चोकर या किसी भी दाल के झिल्के का उपयोग कर सकते है। उस भूसे में आप इन चोकर और दाल के छिलको को अच्छी तरह मिलाकर आप अपने बकरी और बकरे को दे सकते है।

इस तरह से गेहू के भूसे से आपने बकरी और बकरे को ठण्ड के महीनो में चारे के आभाव में भी मोटा तगड़ा और ताजा तंदुरुस्त रख सकते है ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करे और अन्य पोस्ट भी पढ़े:

अन्य पढ़ें: 👉जानिए बकरे का वजन कैसे बढ़ाएं ?

अन्य पढ़ें: 👉जानिए बकरियों के लिए ब्रोटोन लिवर टॉनिक के फायदे और उपयोग

4.5/5 - (2 votes)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Most Popular